प्रयागराज। बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला पंचायत सभा परिसर में स्काउट गाइड के सदस्यों व बच्चों को यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया , यातायात सम्बन्धी नियमो व ट्रैफिक के चिन्हों व कोहरे में अपनी गाडियों को कैसे चलाए क्या सावधानी बरतने की जरूरत है उनके बारे में बताया गया।
परिसर में उपस्थित सदस्यों से अपील की गई कि वो स्वयं नियमों को पालन करें और अपने सगे सम्बन्धी को भी नियमो के बारे में अवगत कराएं। इस जागरूकता कार्यक्रम अभियान में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्र्ष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के सक्रिय सदस्य नितीश शुक्ल,स्काउट गाइड से फिरोज खान,उमेश चन्द्र द्विवेदी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।