सौच के लिए गई महिला से जीजा साले ने की छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

लालगोपालगंज  । नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सौच के लिए गई महिला से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 14 अप्रैल कि सुबह भोर में हुई है इतना ही नही छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसकी पिटाई भी किया है पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पियरी उर्फ बिजलीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 13 अप्रैल को सुबह चार बजे वह घर के बाहर ईदगाह के बगल बाग में वह सौच के लिए गई थी तभी पड़ोसी गांव के महेंद्र कुमार पुत्र सीताराम निवासी रामगुलाम का पूरा जो अपनी ससुराल चक मोतीराम ओझा में रहता है ने आकर गंदी नियत से हमे पकड़ कर जोर जबरदस्ती करने लगा पीड़ित महिला जब चीखने चिल्लाने लगी तो मनचले गाली गलौच और धमकी देते हुए भाग निकले भुक्तभोगी महिला की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने महेंद्र कुमार एव सचिन कुमार के खिलाफ नामजद केश दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment