सोरांव पुलिस ने 07 गुमशुदा मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया

 प्रयागराज ।  थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत गुम हुये 07 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (कीमत करीब 01 लाख रूपये/-) को CEIR पोर्टल के माध्यम से बरामद कर जॉचोपरान्त सम्बन्धित मोबाइल फोन को  दिनांक-26.09.2024 को उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 आलोक सिंह, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. क0आ0 अमित कुमार यादव, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 शिवरतन, थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment