सैर-सपाटे पर निकलीं मौनी रॉय

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता से मौनी रॉय इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया पोस्ट में देखी जा सकती है। मौनी एक के बाद एक शानदार पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं। बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय ने भी अहम किरदार अदा किया है। फिल्म को मिल रही सफलता से मौनी इतनी खुश हैं कि कभी दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं तो कभी सैर-सपाटे पर निकल रही हैं।हाल ही में मौनी रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इसमें मौनी का अंदाज बेहद दिलकश लग रहा है। मौनी रॉय ने ग्रे कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनी हुई है। इसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। वीडियो में मौनी रॉय कभी डांस करती नजर आ रही हैं तो कभी अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंट में इंग्लिश सॉन्ग ‘मंकी ऑन योर बैक…’ चल रहा है।वीडियो देखकर लग रहा है कि मौनी रॉय कहीं बाहर घूमने निकली हैं। उनके वीडियो में समुद्र का खूबसूरत नजारा और हरियाली भी नजर आ रही है। मौनी रॉय काला चश्मा पहनकर कभी जुल्फें लहराती नजर आ रही हैं तो कभी कमर मटकाती हुई। वीडियो के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा है, ‘कितना पागलपन बहुत ज्यादा पागलपन होता है।’

Related posts

Leave a Comment