सैमसन की कप्तानी पारी और राज बावा की घातक गेंदबाजी से जीता भारत, न्यूजीलैंड-ए का 3-0 से सफाया

भारत-ए ने तीसरे और आखिरी अनाधिकारिक वनडे में न्यूजीलैंड-ए को 106 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 284 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए।

 

जवाब में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 178 रन पर समेट दिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार ऑलराउंडर राज बावा ने चार विकेट लिए। भारत ने पहला वनडे सात विकेट और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था। वहीं, इससे पहले तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज भी 1-0 से टीम इंडिया ने अपने नाम की थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। अभिमन्यू ईश्वरन और राहुल त्रिपाठी ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी निभाई। अभिमन्यू 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 18 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।

कप्तान सैमसन और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर डाली। तिलक 62 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर पवेलियन चलते बने।

सैमसन 68 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। ऋषि धवन ने 46 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जबकि राज बावा चार रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने आखिर में 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की आक्रामक पारी खेली।

कुलदीप यादव छह गेंदों में पांच रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल चाहर एक रन और कुलदीप सेन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। जैकब डफी, मैथ्यू फिशर और रिप्पोन ने दो-दो विकेट लिए। जो वॉकर और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट लिया।

Related posts

Leave a Comment