सैदाबाद के तालाबों पर दबंगो द्वारा किये अवैध तरीके से अतिक्रमण को हटाया जाए- हाइकोर्ट

प्रयागराज । सैदाबाद ,आसेपुर, दुधहरी गाव में तालाब खसरा नम्बर 142 पर अतिक्रमण कर अवैध बनी पुरानी यादव बस्ती जल्द से जल्द 6महीने के अंदर हटाने का आदेश हाइकोर्ट ने किया है।
याचिका सैदाबाद ,दुधहरी गाव के दीपक यादव की ओर फ़ाइल की गई।याचिका पर याची की ओर से *अधिवक्ता सुनील चौधरी* ने *  राजीव जोशी* के समक्ष बहस कर बताया कि याची की जमीन पर अक्सर बारिश में पानी भरने से फशल खराब हो जाती है क्योंकि याची के खेत के बगल में ही तालाब की जमीन को पाटकर कर गाव के दबंग त्रिलोकीनाथ,भोलानाथ,दयाशंकर,नागेन्द्र कुमार,अमरजीत ,महेंद्र कुमार,राजकुमार आदि लोगो ने अतिक्रमण कर घर बनवा लिया है जो यादव बस्ती के नाम से जानी जाती है ,और  कब्जा कर लिया है।लेखपाल  व खण्ड विकाश अधिकारी सैदाबाद की रिपोर्ट में भी यह कहा गया कि तालाब पर अतिक्रमण कर पुरानी यादव बस्ती बनाई गई है।जिस पर गाव सभा की ओर से शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि तालाब पर अतिक्रमण करने वाले लोगो के खिलाफ उत्तरप्रदेश राजस्व संहिता 2006 के धारा 67(1) के तहत  अवैध कब्जे को हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है ।याची की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी ने यह भी बताया कि गाँव के वर्तमान प्रधान श्रीमती सुनीता यादव ने भी याची के साथ मिलकर जिलाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत किया था।जिस पर  हाइकोर्ट ने 6 महीने के अंदर  जल्द से जल्द कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया।

Related posts

Leave a Comment