प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दृश्य कला विभाग के प्रथम वर्ष छात्र अजय गुप्ता को इण्टरनेशनल आर्ट एण्ड इमैजिनेशन फोरम यूनाइटेड किंगडम के डब्लू-वोक आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित दुनिया की सबसे बड़ी रचनात्मक आनलाइन प्रतियोगिता में आई.ए.आई अवार्ड सैंड आर्ट की कटेगरी में मिला है।
उक्त जानकारी दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय जेतली ने गुरूवार को देते हुए बताया कि नवम्बर 2020 में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 देशों के तीन हजार कलाकारों ने अलग-अलग विधाओं में प्रतिभाग किया था। इविवि दृश्य कला के छात्र अजय गुप्ता ने सैंड आर्ट में प्रतिभाग करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव पर केन्द्रित वृहद सैंड आर्ट का वीडियो एवं छायाचित्र भेजा था, जिसे पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजय गुप्ता प्रयाग के संगम तट पर विभिन्न प्रमुख अवसरों पर निरंतर अपनी सैंड कलाकृतियों के माध्यम से नियमित जनजागरण करते रहे हैं। उनके अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। विभागाध्यक्ष सहित विभाग के शोधार्थी रितुराज, युवराज, अनुज, प्रीती सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हिना यादव, पूजा कुशवाहा सहित अनेक कलाकारों ने अजय गुप्ता की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।