अविनाश मिश्र
प्रयागराज ! भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के द्वारा भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 70 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में दिनांक 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके मनाया जाएगा जिसके प्रभारी वरुण केसरवानी होंगे
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है
1= 14 सितंबर को युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ता ब्लड डोनेशन करेंगे एवं कोविड-19 में स्वस्थ हुए 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकता के अनुसार अस्पताल के माध्यमों से प्लाज्मा डोनेट कराने की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे
2- 15 सितंबर को पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता 70 गरीब भाई-बहनों को उनकी आवश्यकता अनुसार चश्मा वितरण करेंगे
3- 16 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 70 सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे
4- 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किया जाएगा एवं महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 गरीबों की बस्तियों में एवं अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा
5- 18 सितंबर को भाजपा के द्वारा प्रत्येक जिले के 70 गांव में (महानगर के 70 वार्ड में) स्वच्छता अभियान चलाकर एवं प्रधानमंत्री जी के जन आह्वान के साथ समाज को जोड़कर प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लिया जाएगा
6- 19 सितंबर को किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा 70 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा
7- 18 से 20 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दो- दो क्षेत्रों को मिलाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सेमिनार के माध्यम से एक बड़ी वर्चुअल कान्फ्रेंस का आयोजन होगा इस कॉन्फ्रेंस में समाज के बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध नागरिकों को जोड़ा जाएगा
8- 20 सितंबर को आई टी विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्य एवं व्यक्तित्व पर एवं उनसे संबंधित 70 स्लाईड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा।