सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चौथे दिन भाजपा यमुनापार की ओर से मंगलवार को करीब 72 जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मठ, मंदिरों, गुरूद्वारों,नगर-गाँव गली -मोहल्लों कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की गई। जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने कार्यकर्ताओं संग जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज व नैनी, अरैल घाट पर झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाकर मौजूद कार्यकर्ताओं और आमनागरिकों को घर-गली-मुहल्ला-गांव-शहर स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शंकरगढ,नैनी, कोरांव,सिरसा के साथ यमुनापार के बीस मंडलों नगर क्षेत्रों के सभी वार्डों में जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहकर स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय पार्षदों और मंडल कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है।

Related posts

Leave a Comment