प्रयागराज। सेंट जोसेफ़ स्कूल नैनी ने यूनीवर्सल एकादश को 91 रन से हराकर नसीम महेवा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दौलत हुसैन मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में सेंट जोसेफ स्कूल नैनी ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन (दीपेंद्र शर्मा 57, पार्थ मिश्र 51, निर्भय सिंह 20, फैजान तीन, सुशील दो विकेट) बनाकर यूनिवर्सल एकादश को 19.3 ओवर में 126 रन (मानस व सैफ 24-24, राहुल 20, कुलदीप मिश्र चार, अटल बिहारी व सूरज मिश्र दो-दो विकेट) पर समेट दिया। कुलदीप मिश्र को एसटीएफ से पुलिस उपाधीक्षक नावेंदु सिंह ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।