प्रयागराज ! जोसेफ़ कॉलेज के पुरा छात्र संगठन ने कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियो के लिए, शनिवार 7 नवंबर को वास्तविक ( ऑनलाइन) वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में नगर के चार स्कूल संत मरीज़ कान्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल और संत जोसेफ़ कॉलेज के छात्र- छात्राए ने भाग लिया। देश मे नाबालिगों द्वारा बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए
वाद- विवाद का विषय था,”क्या नाबालिगों के साथ बालिगों की तरह ही बर्ताव करना चाहिए”
यह प्रतियोगिता संत जोसेफ़ कॉलेज के छात्र मानस सिंह की स्मृति में उनके माता-पिता आयोजित करवाया।
मानस सिंह ने सन 2015 में 9 साल की कोमल आयु इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके पिता डॉ मनोज कुमार सिंह, संत जोसेफ़ कॉलेज में हिन्दी के प्रवक्ता है।
कॉलेज के पुरा छात्र पीयूष टंडन ने सभी का स्वागत किया और सी.ए. संजय खंडूजा ने प्रतियोगिता का संचालन किया। अभिषेक वर्मा ने कार्यक्रम के अंत मे सभी के प्रति पुरा छात्रों की तरफ से आभार व्यक्त किया।
प्रो. एल. आर. शर्मा, डॉ. रूपा शंकर एवं भोपाल की कु. अंजलि टंडन निर्णायक रहे।
कक्षा 9-10 की श्रेणी में संत मरीज़ कान्वेंट की आर्यता श्रीवास्तव को विषय के पक्ष मे और गर्ल्स हाई स्कूल की मानसी थिमैया को विपक्ष में बोलने लिए प्रथम रहे। टोका- टाकी मे भी मानसी थिमैया ने बाजी मारी। जबकि
कक्षा 11-12 की श्रेणी में गर्ल्स हाई स्कूल की रोज़ा शर्मा को पक्ष में और मो. आबिस इस्लाम को विपक्ष में बोलने के लिए प्रथम स्थान हासिल किया।