सूबेदारगंज स्टेशन पर 16 वें दिन भी मरीजों का जमावड़ा रहा

प्रयागराज 2 जनवरी,2020।प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन पर आदित्य बिड़ला कैपिटल के सहयोग से इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस का निरीक्षण करने पहुँचे आदित्य बिड़ला कैपिटल मैनेजर मयूर गंगुर्दे (Mayur Gangurde) ने सात डिब्बों की गाड़ी में चल रहे स्वास्थ्य इलाज को देखा।
          ज्ञातव्य हो कि 18 दिसंबर से चल रहे रेल स्वास्थ्य शिविर में मानसिक व मिर्गी तथा दांतों के मरीजों का इलाज का क्रम था।जिसमें सुप्रभात डिसएबिलिटी केयर सेंटर तथा भाविनी वेलफेयर सोसायटी और नन्ही कली बमरौली से लगभग 44 लोगों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के विकास हेतु डाक्टरों ने उचित शिक्षण एवं प्रशिक्षण के तरीकों से सशक्त बनकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का जागरूकता एवं परामर्श दिया।जो ऑटिज्म डाउन सिंड्रोम (मंगोलिया लक्षण), सीपी,एडीएचडी,एमआर रोग से ग्रसित थे।जिन्हें डाक्टरों की टीम ने पूरे स्वास्थ्य एवं मानसिक विश्लेषण करके प्ले थेरेपी,म्यूजिक थेरेपी,योग कक्षाएं,स्पीच थेरेपी,एडीएल, आक्यूपेशनल थेरेपी के जरिए जीवन को मूल्यवान बनाने का परामर्श दिया। सीएसआर मैनेजर मयूर ने इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के डॉ परितोष, डॉ पलक, डाक्टर, स्टाफ,वालिंटियर आदि लोगों से मिलकर लाइफ लाइन एक्सप्रेस से मिलने वाली इलाज से लाभ की सुविधाओं से रूबरू हुए। दांतों के इलाज के लिए मरीजों का ताता लगा रहा।3 जनवरी से 8 जनवरी तक दांतो का इलाज व ऑपरेशन चलेगा।
           इस मौके पर विजय मेलहोत्रा,प्रतिमा श्रीवास्तव, विमला मिश्रा,पूनम सिंह,सुनीता मिश्र,डॉ विनोद कुमार गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ),वंदना शर्मा, आभा सिंह, राजलक्ष्मी त्रिपाठी,रीता साहू,अलका त्रिपाठी,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,गौरव कुशवाहा,प्रीति कुशवाहा, अजय सिन्हा, वेदांत दिलीप सिंह, वैभव मनीष त्रिपाठी कृष्ण मनोज भारतीया, उमंग विजय चौधरी, जोसफ आशीष दयाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment