रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है । भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है।
सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 06.11.2021.को सूबेदारगंज स्टेशन पर लगभग 17 कर्मचारियों को निम्न विषयो पर शंटिंग -मेला/सेमिनार किया गया।
(1) आल राइट सिगनल का उद्देश्य एवं आदान-प्रदान करना।
(2)गाड़ियों को संरक्षित करना।
(3)शंटिंग के दौरान वरती जाने वाली सावधानिया।
इस अवसर पर कर्मचारियों के साथ-साथ सेफ्टी सेमिनार में संरक्षा-सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद/प्रयागराज एवं स्टेशन-अधीक्षक श्री आर.के.गुप्ता/सूबेदारगंजभी उपस्थित थे।