प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ओठगी जादू राई कपूर गांव में सोमवार की रात सूने पड़े घर का ताला तोड़कर चोर नगदी एवं जेवरात समेत एक लाख से अधिक की सम्पत्ति उठा ले गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर गृहस्वामी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज के ओठगी जादू राई कपूर गांव निवासी ज्ञानचन्द्र सरोज पुत्र भुवाली राम सरोज सोमवार की सुबह अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया और घर की जिम्मेदारी ताले के भरोसे छोड़ दिया। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था। यह देखते ही पड़ोसियों ने घटना की सूचना फोन से ज्ञानचन्द्र को दी। चोरी की सूचना मिलते ही वह अपने घर पहुंचा और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली है। पीड़ित की माने तो अलमारी का लॉक अप तोड़ दिया और उसमें रखे कीमती कपड़े तथा 10 हजार रुपए नगद सोने की जंजीर कान की एक जोड़ा वाली चांदी की करधनी व चांदी की हाफ पेटी चांदी की अंगूठी तथा पीतल के दो कटोरा दो लौटा दो थाली इत्यादि कीमती सामान चोर उठा ले गए। जांच के दौरान गांव के बाहर एक बॉक्स एवं सिंगारदान घर से 200 मीटर दूर नहर के पास पाया गया।