सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच को लेकर कृति सेनन का सामने आया पोस्ट, कहा- फिर सूरज…

सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर मुंबई पुलिस घेरे में हैं। लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में पुलिस पर सच छुपाने और ठीक से जांच न करने का आरोप लगा रही हैं। वहीं सुशांत के परिवार ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैंं। परिवार की शिकायत के बाद बिहार पुलिस मुंबई जांच के लिए आयी लेकिन मुंबई पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं दिया और सुशांत का केस सीबीआयई को ट्रांसफर हो गया। अब केस की जांच के लिए सीबीआई ने टीम तैयार कर ली है और बिहार पुलिस से सारी डिलेट ले ली है। सुशांत की मौत को लेकर कई तरह की थ्यौरी भी सामने आ रही है। केस काफी उलझता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच सुशांत की अच्छी दोस्त कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होने सूरज के फिर से चमकने की बात कही है। कृति के इस पोस्ट को सुशांत से जोड़कर देखा जा रहा है। कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”यहां बादल हैं, धुंध है, कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन कहते हैं कि सच सूरज की तरह होता है। वह हमेशा वहीं होता है, इसीलिए कयास न लगाएं। बस सब्र के साथ इंतजार करें। कुछ देर के लिए तेज हवाएं चल सकती हैं, बारिश हो सकती है, लेकिन याद रखना मेरे दोस्त, कभी-कभी तूफान सिर्फ सूरज के दोबारा चमकने के लिए रास्ता बना रहा होता है।”

Related posts

Leave a Comment