सैदाबाद। हंडिया कोतवाली क्षेत्र में उप जिलाधिकारी हंडिया व भीम कुमार गौतम क्षेत्राधिकारी हंडिया के नेतृत्व में जुमे की नमाज के सुरक्षा के दृष्टिगत हंडिया कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे पुलिस के द्वारा कस्बे में पैदल गस्त किया गया।
गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी हंडिया के द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कोई निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी लेकिन दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा सुरक्षा के दृष्टिगत हंडिया पुलिस के द्वारा नगर पंचायत हंडिया के सभी सभासदों को साथ में लेकर कस्बे में गस्त किया गया पुलिस द्वारा जंघई तिराहे से होते हुए बुल्ला होटल स्थित जामा मस्जिद से होते हुए सब्जी मंडी से होते हुए कस्बे में घूमते हुए फिर जंघई तिराहे पर आकर समाप्त हुई इस दौरान उप जिलाधिकारी हंडिया के द्वारा सभी संभ्रांत नागरिकों से अपील किया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी हंडिया रमेश कुमार महोदय क्षेत्राधिकारी हंडिया डॉ भीम कुमार गौतम थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे एसआई अतुल सिंह सभासद के रहमान दिनेश केसरवानी सभासद सहित नगर पंचायत के समस्त सभासद मौजूद रहे।