प्रयागराज। सुयश मिश्र की घातक गेंदबाजी की बदौलत शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने डीएस स्पोट्र्स को दस विकेट से हराकर रिजवी ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अंकों के आधार पर शिवपुर, रिजवी अकादमी, डीएवी अकादमी और वर्मा क्रिकेट क्लब ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
डीएवी कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गये अंतिम लीग मैच डीएस स्पोट्र्स की टीम 19.4 ओवर में 82 रन (रोहित पाल 16, किशन द्विवेदी 15, सुयश मिश्र पांच, प्रवीन व उत्कर्ष सिंह दो-दो विकेट) पर सिमटी। जवाब में शिवपुर क्रिकेट अकादमी ने 6.5 ओवर में बिना विकेट खोए 84 रन (अभिषेक यादव 37 नाबाद, सिद्धांत रघुवंशी 29 नाबाद) बना लिये। सुयश को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।