सुनील गावस्कर ने शेन वार्न पर दिए अपने बयान पर खेद जताया

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न पर दिए विवादित बयान पर सोमवार को खेद व्यक्त किया है। वार्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। एक टीवी चैनल पर उसी दिन गावस्कर ने वार्न को श्रद्धांजलि थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह इस गेंदबाज को सर्वकालिक महान स्पिनर नहीं मानते हैं। उनके इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया था।गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा, पिछला सप्ताह क्रिकेट समुदाय के लिए दुखद रहा क्योंकि हमने 24 घंटे के अंदर रोड मार्श और शेन वार्न के रूप में दो महान खिलाड़ियों को खो दिया। टीवी पर जब एंकर ने मुझसे पूछा कि क्या वार्न महान स्पिनर थे तो मैंने सिर्फ ईमानदारी से अपनी बात कही। मुझे लगता है कि इस सवाल को नहीं पूछा जाना चाहिए था और मुझे भी इसका जवाब नहीं देना चाहिए था, क्योंकि वो समय तुलना करने का नहीं था। वार्न इस खेल की शोभा बढ़ाने वाले महान खिलाड़ियों में से एक थे।आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने टूडे ग्रुप से बात करते हुए कहा कि शेन वार्न को गेंद को मूव कराने में महारथ हासिल थी और वो कलाई के जादूगर थे। फिंगर स्पिनर के पास कंट्रोल होता है, लेकिन कलाई से गेंद को घूमाना या लेग स्पिन गेंदबाजी करना एक कला है। शेन वार्न अपने फन में माहिर थे, लेकिन वो मेरे लिए दुनिया के बेस्ट स्पिनर नहीं है। मैं मुथैया मुरलीधरन को शेन वार्न से ज्यादा बेहतरीन गेंदबाज मानता हूं

Related posts

Leave a Comment