सुधर जाओ शोहदों नहीं तो हवालात पहुंचा देगी फाफामऊ की लेडी सिंघम

फाफामऊ।
एंटी रोमियो टीम फाफामऊ बाजार में घूम रही है साथ ही छठ पूजा के दौरान फाफामऊ घाट पर एंटी रोमियो की टीम दिखी। शोहदे अगर स्कूल कॉलेज के आसपास मडराते दिखे तो उनकी खैर नहीं है मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम को मनचलों पर सख्त एक्शन का फरमान जारी हो चुका है। मेला उत्सव बाजार और स्कूल कॉलेज के आसपास है एंटी रोमियो ने पैनी नजर बनाई हुई है
थाना प्रभारी फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह चोर उचक्कों बदमाश और शोहदों पर एक्शन के लिए सख्त मिजाज है।
सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे
वूमेन पावर लाइन 1090 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पुलिस आपातकालीन नंबर 112
स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108
साइबर क्राइम 1930 जानकारी दी गई थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज की
एंटी रोमियो की टीम में उप निरीक्षक डाली रानी उप निरीक्षक खुशबू पांडे
महिला कांस्टेबल नीलम उपाध्याय शामिल रहीं

Related posts

Leave a Comment