लालगोपालगंज/ प्रयागराज। गुरुवार को कासिमपुर झरहा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन सुदामा एयर कृष्ण की भक्ति में दर्शक डूबे रहे। कथावाचक डॉक्टर श्यामसुंदर पराशर जी महाराज ने बताया कि सुदामा और कृष्ण की मित्रता ने समाज को सामाजिक समरसता और भाई चारे का संदेश दिया है। विश्व को अमीरी और गरीबी के भेदभाव से दूर रहने का पाठ भी पढ़ाया है। मनुष्य को सामाजिक सरोकार के साथ जीवन जीने की शिक्षा श्रीमद्भागवत कथा सिखलाती है। प्रतिदिन श्रीकृष्ण की भक्ति करने से सभी कष्टों का नाश होता है। जीव आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
कथा श्रवण के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही । महिलाओं और बुजुर्गों ने श्री कृष्ण की भक्ति का रसपान किया। भगौतीपुर, पटना उपरहार बिजलीपुर पाठक का पूरा लालगोपालगंज, अंधियारी समेत दूर दराज क्षेत्रो से स्थानीय ग्रामीणों का आवागमन जारी रहा। आयोजक ने बताया कि आज विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अनूप द्विवेदी, अनिल मिश्र, शेषनारायण शास्त्री, विपिन मिश्रा कुशमेश अखंड नारायण राकेश जयसवाल बड़कू तिवारी विनोद ओझा अवध नारायण शैलेंद्र शुक्ला कमलेश तिवारी, श्रृंगवेरपुर महोत्सव के महामंत्री अरुण द्विवेदी, शिवनारायण मिश्र, नीरज सिंह सुशील सिंह कुल्ले सिंह डॉक्टर शिव कुमार सिंह तरुण सिंह आदि ननके मोदनवाल अनंद सिंह अरुण सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।