सुजीत मंजीत जावित्री राकेश तिवारी के गीतों ने महोत्सव में लगाया चार चांद

क्षेत्रीय गौरव पुरस्कार वितरण के बाद महोत्सव का 23 वां वर्ष संपन्न
क्षेत्रीय प्रतिभागियों को भी मिला प्रतिभाएं प्रदर्शन करने का मंच- शशी द्विवेदी
कोरांव /प्रयागराज। शुक्रवार को तीन दिवसीय कोरांव महोत्सव का 23 वा वर्ष बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में चार चांद लगाने में क्षेत्रीय प्रतिभावों के जहां अपना दम खम दिखाया वहीं तिवारी बधू सुजीत मंजीत सहित देवरिया से आए राकेश तिवारी, जावित्री के गीतों ने महोत्सव में चार चांद लगाने का माहौल पैदा किया । राकेश तिवारी के गीतों ने जो जलवा बिखेरा उससे श्रोता आह्लादित देखें गए। आवाज की जादू सांसों की खनक आपस का ये प्रेम मिट्टी की महक, हम सब का ये पावन उत्सव है , अपना कोरांव महोत्सव है।। जैसे गीतों को सुन कर पूरा पंडाल झूम उठा , गायिका जावित्री की सुरीली आवाज राम तेरी गंगा मैली हो गई , हर हर गंगे गंगा मईया के गीतों ने महोत्सव में आए दर्शकों का मन मोहते हुए भक्ति भावना में विभोर कर दिया। वहीं  कई क्षेत्रीय कलाकारों को भी महोत्सव के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया , वही कार्य क्रम के आयोजक शशी द्विवेदी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मैं लगातार 22 वर्षों से महोत्सव का आयोजन करने का मेरा मात्र एक ही मकसद था कि हमारे क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाएं सृजित हो जो समाज के हर पायदान पर कुशल प्रदर्शन कर के कोरांव क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा के दम पर रौशन करें।
महोत्सव कमेटी में महापौर ने वितरित किए दर्जनों गौरव।
कोरांव महोत्सव का समापन शुक्रवार को महोत्सव कमेटी के द्वारा जहां किया गया वही कार्यक्रम में पहुंच कर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी के कर कमलों से शिक्षक गौरव नंद किशोर कुशवाहा जी को, किसान गौरव सूर्यकांत त्रिपाठी, साहित्य गौरव शिक्षक कृष्णा कांत कामिल को पत्रकार गौरव पत्रकार संघ अध्यक्ष महेंद्र मिश्र जी को, खेल गौरव अंबुज शुक्ला, समाज गौरव डॉक्टर भूपेन्द्र चौधरी , कोरांव गौरव शिवमोहन द्विवेदी को आदि गौरव प्रदान किए गए। गौरव प्रदान करने के बाद महापौर ने सभी महोत्सव टीम के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता लाने का एक कुशल सशक्त माध्यम महोत्सव ही हैं जिसके माध्यम से लोगों के बिच कलाओं  को निखारने का अवसर प्राप्त होता हैं। महोत्सव कार्य क्रम में प्रमुख रूप से
महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, डॉक्टर भगवत पाण्डेय, नगर अध्यक्ष कोरांव ओम प्रकाश केशरी, वरिष्ट पत्रकार मेजा शशीकांत उपाध्याय, प्रधानाचार्या मोहम्मद साबिर अली, शिक्षक अग्नि प्रकाश शर्मा, बलराम यादव , डॉक्टर केबी सिंह , टिंकू भईया मेजा गणेश केसरवानी, राहुल श्रीवास्तव लाल भैया , अमरेंद्र केशरी, अनूप केशरी, निशांत केशरी, सभा सद शैलेश सिंह शैलू, तुलसीदास राणा, रामकृष्ण केशरी, बृजेश तिवारी समाज सेवी , अधिवक्ता राजेंद्र सिंह पटेल, सहित कई अन्य क्षेत्रीय लोग देखें गए।

Related posts

Leave a Comment