क्राशर- सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे मासूम
चीफ रिपोर्टर
प्रयागराज ! करनाईपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का अभाव ना होते हुए भी कार्य के प्रति लापरवाही के चलते नौनिहालों एवं प्रसूताओं की दशा बहुत दयनीय है। क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सभी गांव में 246 आशा बहुएं एवं 46 एन एम नियुक्त है। फिर भी इनके द्वारा प्रचार एवं प्रसार ना किए जाने के कारण गरीब असहाय किसानों की बहन बेटियों का स्वास्थ्य परीक्षण न किए जाने के कारण मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है तथा उनको अपने जीवन को असमय ही समाप्त करने पर मजबूर होना पड़ रहा है साथ में सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा में दो एंबुलेंस प्रसव पीड़िताओं के लिए तथा दो एंबुलेंस घायलों मरीजों के लिए सरकार द्वारा तैनात की गई है। फिर भी सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते इनका भी सदुपयोग ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिको द्वारा ग्रामीणों का शोषण और उनके जान माल का शोषण किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण किसानों को बहुत ही क्षति उठानी पड़ रही है तथा आए दिन इन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से दर्जनों घटनाएं घटित होती रहती है। जिनमें से मंगलवार को ही मुबारकपुर में संचालित ममता हेल्प केयर सेंटर में भर्ती महिला ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मृत्यु हो गई। वहीं महुली स्थित अंजली पटेल क्लीनिक में विनीता देवी जो इलाज के लिए आई थी। उसकी भी मृत्यु उपचार के दौरान ही हो गई। जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा क्लीनिक पर हंगामा किया गया। जिसमें क्लीनिक संचालिका क्लीनिक को बंद कर मौके से फरार हो गई। जिसकी सूचना पर हंगामे को शांत कराने के लिए कई थानों की फोर्स व सीओ फूलपुर रामसागर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और क्लीनिक संचालिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसका संज्ञान स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही बर्ते जाने के कारण ही इन अस्पतालों का प्रचार एवं प्रसार बढ़ता जा रहा है। ऐसा स्थानीय ग्रामीणों का कहना है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमरेश कुमार वर्मा से पूछे जाने पर बताया गया। कि ऐसी घटनाएं हमारे संज्ञान में पहले नहीं आई है। अब जो आ रही है। उनके साथ कडाई से जांच करते हुए अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी।