सीडीओ ने विकास खण्ड कौंधियारा के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

प्रयागराज ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 09 जनवरी, 2023 को ग्राम पंचायत देवरा एवं पवरी विकास खण्ड कौंधियारा के अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, डिप्टी सी०वी०ओ० एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहें। पंवरी की गोशाला में 125 गोवंश मिले, 06 गोपालक मिले, गोपालकों को लगभग 06 माह से मानदेय का भुगतान नहीं मिला है, जिसे तत्काल भुगतान कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड के सभी गोपालकों को उनके मानदेय का भुगतान करके प्रमाण-पत्र देंगें। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। सही मात्रा में पशु आहार नहीं दिए जाने की आशंका है, जिसके लिए उपस्थित कर्मियों को भ्रमण करते हुए सही मात्रा में भूसा चारा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम सचिव द्वारा पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता बरती गयी।इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरा के गोशाला में अत्यन्त गन्दगी पायी गयी। निरीक्षण की सूचना प्राप्त होते ही साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा था। गोवंश के सम्बन्ध में आश्रय स्थलों पर उपलब्ध गोवंश पंजिका व खाद्य सामग्री पंजिका अद्यतन नहीं पायी गयी। इस गोवंश आश्रय स्थल में कुल 306 गोवंश पंजीकृत है, परन्तु अधिकांश में जियो टैग नहीं पाया गया। उपस्थित डिप्टी सी०वी०ओ० को निर्देशित किया गया कि सभी गोवंशों का जियो टैगिंग करा दिया जाए और सभी गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए विस्तृत आख्या से अवगत कराया जाए। उक्त गोशाला में नेपियर ग्रास लगायी गयी है तथा वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाया गया है, परन्तु वर्मी कम्पोस्ट पिट का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment