सीडीओ ने मुण्डेरा मण्डी स्थित किसान विश्राम गृह में स्थापित जैविक बाजार का शुभारम्भ किया

 प्रयागराज ।मुण्डेरा मण्डी, स्थित किसान विश्राम गृह में स्थापित जैविक बाजार का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज की अध्यक्षता में किया गया। जैविक बाजार में 13 केनोपी के माध्यम से स्टाल लगाये गये थे जिसमंे जनपद में संचालित नमामि गंगे योजनान्तर्गत चयनित जैविक क्लस्टर में कृषकों द्वारा उत्पादित जैविक सब्जियाॅं, दालें, गेहूॅं, चावल, मोटा अनाज, मल्टीग्रेन आटा, सरसों का तेल एवं मोटे अनाज से निर्मित खाद्य पदार्थ कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कर्मचारी के द्वारा विक्रय हेतु उपभोक्ताओं के लिये उपलब्ध रहा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त स्टालों का भ्रमण किया गया तथा जैविक बाजार में  मनु चैधरी प्राकृतिक आर्गैनिक कम्पनी के निदेशक द्वारा उपलब्ध करायी गयी ग्रीन टेस्ट मशीन (जिसमें फल एंवं सब्जियों का त्वरित नाइट्रेट उपलब्धता प्रदर्शित होता है) मुख्य विकास अधिकारी महोदय के सम्मुख कृषकों द्वारा उपलब्ध सब्जी लौकी एवं नेनुआ का परीक्षण किया गया जो मानक के अनुरुप उपभोग करने योग्य था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों का उत्साह देखते हुए यह आश्वसन दिया कि भविष्य में जनपद के मुख्य प्रतिष्ठानों एवं जहाॅं उपभोक्ताओं का आवागमन होता हो वहाॅं केनोपी के माध्यम से जैविक उत्पाद विक्रय करने की व्यवस्था करायी जायेगी तथा कृषकों से अनुरोध किया कि जैविक फसलों की गुणवत्ता बनाये रखेें जिससे भविष्य में उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के कर्मचारियों को उप कृषि निदेशक द्वारा जैविक बाजार के सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से जैविक बाजार का समापन किया गया।

Related posts

Leave a Comment