प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज शिपू गिरी ने उपज का आकलन लगाने के लिए होने वाले क्राफ्ट कटिंग प्रयोग का ग्राम बेरुई में निरीक्षण किया। इस दौरान धान की पैदावार के बारे में जानकारी लिया।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सूरज कुमार पटेल, साख्यिकीधिकारी मृणाल यादव उपस्थित रहें।