सीडीओ ने किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का निरीक्षण

सैदाबाद । बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों की उत्पादकता के आंकलन हेतु  सैदाबाद मजरे के आसेपुर,गाँव  में संपादित होने वाली क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी  शीपू गिरी  द्वारा किया गया ।
मौके पर नायब तहसीलदार   आशीष पांडेय, बी डी  ओ- सुनील कुमार सिंह लेखपाल- शिवकुमार, सांख्यिकीय अधिकारी से  मृणाल यादव, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी  मयंक वाजपेयी के साथ जिला समन्वयक रण विजय, आलोक तथा प्र.मं.फ.बीमा से  मनीष पांडेय, क्राप कटिंग टीम तहसील समन्वयक चंदन कुमार के साथ ग्राम प्रधान किसान मौजूद रहें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में क्रॉप कटिंग जोरों पर है जिसे समस्त लेखपाल कुशलतापूर्वक जल्द संपन्न करायें तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Related posts

Leave a Comment