प्रयागराज। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हर घर सोलर अभियान का शुभारंभ दिनांक 16.10.2023 को जनपद प्रयागराज के विकास भवन से किया गया। अभियान का उद्घाटन प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सोलर हस्ताक्षर कैम्पैन में हस्ताक्षर कर किया। इस मौके पर सोलर रूफ टाप की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका उद्घाटन फीता काटकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया व परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, प्रयागराज मो0 शाहिद सिद्दीकी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगुन्तकों को संबोधित करते हुये अवगत कराया गया कि सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग बिजली की बचत तो करता ही है, साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षित करता है। विभाग की वेबसाइट https://solarrooftop. gov.in/ पर इच्छुक लाभार्थी आसानी से अपना पंजीकरण करा कर रूफटाप सोलर योजना का लाभ उठा सकते हैं। सोलर रूफटाप योजना में केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों की ओर से लाभार्थी को अनुदान का लाभ मिलता है, जो उनकी संयंत्र की क्षमता के अनुसार सीधे उनके खाते में आता है। पोेर्टल पर पंजीकृत वेंडर्स की सूची उपलब्ध है।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के लिये लाभप्रद है। पूर्व में लोगों जानकारी नहीं थी लेकिन अब सम्यक मात्रा में लोगों के पास जानकारी उपलब्ध है।
परियोजना अधिकारी महोदय ने बताया कि अब तक जनपद में 218 लाभार्थीयों को सोलर रूफटाप योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की ओर से रूपये 65 लाख की सब्सिडी निर्गत की जा चुकी है।