प्रयागराज । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड जसरा की चार ग्राम पंचायत जारी, चिल्ला गौहानी, देवरिया और कंजासा का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत जारी में मुख्यता ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत निर्माण कराये गए (RRC)कूड़ा घर, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप कंपोस्ट, प्लास्टिक बैंक आदि का कार्यो भौतिक सत्यापन किया गया।
ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में पंचायत भवन एवं SLWM के अंतर्गत कराये जा रहे कार्य (RRC) सेग्रिगेशन सेंटर, नाडेप कम्पोस्टिंग, वर्मी कम्पोस्टिंग, हैंडपंप प्लेटफॉर्म आदि कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया।
ग्राम पंचायत देवरिया में गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें भूसा पुल्लिंग, पानी, चारा आदि व्यवस्था को देखा गया।
खेल का मैदान, अन्तेयष्टि स्थल और डिजिटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया और उसमें महत्वपूर्ण सुधार करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत कंजासा में द्वारा SLWM के अंतर्गत कराये गए कार्य जिसमे अंडर ग्राउंड नाली निर्माण और सेग्रिगेशन शेड(RRC) का स्थलीय सत्यापन किया गया।
उक्त निरीक्षण में जनपद से जिला विकास अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट और विकास खण्ड के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।