सीओ की फटकार पर अलग अलग घटनाओं पर दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का केस

प्रतापगढ़। सीओ की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने अलग अलग घटनाओ को लेकर आधा दर्जन आरोपियेा के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। कोतवाली के भागीपुर पूरे पाण्डेय के प्रदीप की पत्नी रेखा कोरी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि रंजिशन गांव के रामकिशोर मिश्र व उनकी पुत्रियों छोटी, बिल्लो व रन्नो ने लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट की तथा घर मे रखे गृहस्थी के सामान को तोडफोडकर नष्ट भी कर दिया। आरोपियो ने पीडिता को गाली देते हुए जानलेवा धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी रामकिशोर समेत चार के खिलाफ एससीएसटी, घर मे घुसकर मारपीट, तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया है। वहीं कोतवाली के पूरे तुलसी अजगरा गांव के रवि राव उर्फ रविकिशोर ने सीओ को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह जनवरी को वह अपने भतीजे के साथ नागापुर गावं जा रहा था। कोतवाली के लीलापुर स्थित गौतमबुद्ध पब्लिक स्कूल के सामने जेठवारा थाने के दुबे का पुरवा निवासी बाबा उर्फ घनश्याम दुबे ने एक अज्ञात आरोपी के साथ उसे जातिसूचक गालियां देते हुए डंडे से मारापीटा। आरोपियो ने पीडित को जानलेवा धमकी भी दी है। पीडित का कहना है कि तीन वर्षपूर्व उसने आरोपी बाबा दुबे को ईट की खरीद के लिए सोलह हजार रूपये दिये थे। तकादा करने पर आरोपी टालमटोल करता रहा। पीडित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी किंतु जांच के नाम पर पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। दोनो घटनाओ मे पीडित पक्षो ने सीओ से फरियाद की तो सीओ रमेशचंद्र की फटकार पर मंगलवार की रात केस दर्ज किये गये। 

Related posts

Leave a Comment