सीए इंस्टीट्यूट प्रयागराज शाखा ने किया क्रिकेट मैच का आयोजन

प्रयागराज। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज शाखा द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स क्रिकेट मैच 2020 का आयोजन रविवार को गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड, प्रयागराज में किया गया। सीए गौरव अग्रवाल की टीम बनाम सीए नीरज अग्रवाल की टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें सीए नीरज अग्रवाल की टीम विजेता हुई।
मैच के शुरू में सीए गौरव अग्रवाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 125 रन बनाये। जवाब में उतरी सीए नीरज अग्रवाल की टीम ने 14.3 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे मैन ऑफ द मैच सीए नितिन मेहरोत्रा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सीए सुनील सिंह, बेस्ट बॉलर सीए नीरज अग्रवाल और विजेता टीम को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सीए गौरव अग्रवाल ने देश के विभिन्न शहरों से आये हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट, नागरिक एवं छात्रों का स्वागत किया तथा उपाध्यक्ष एवं सचिव सीए दिव्या चंद्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये विभिन्न शहरों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मिर्जापुर, भदोही, आदि से चार्टर्ड एकाउंटेंट् सदस्य एवं छात्रगण आये थे। अंत में कोषाध्यक्ष सीए अतुल मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा सभी के आगमन पर हर्ष जताया।

Related posts

Leave a Comment