सीएससी सैदाबाद में वितरित किया गया पोषाहार।

सैदाबाद ।एल एन्ड टी की ओर से तपेदिक के मरीजों को गोद लिया गया है। बुधवार के दिन पहुंचे कर्मचारी आर के गुप्ता, तीर्थ भट्टाचार्य,अनिल मिश्रा, गजेंद्र भूषण ने 25 तपेदिक के मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण किया। टीवीएचबी वीरेंद्र यादव ने बताया कि कर्मचारियों ने सत्तू,गुड़,चना,हर्लेक्स, आदि मरीजों में वितरित किया वही तपेदिक को मरीजो साफ सफाई आदि के बारे मे जानकारी दी गयी इस पहल से तपेदिक मरीजो उल्लास देखा गया।

Related posts

Leave a Comment