सीएम योगी ने ली चुटकी, बोले- रविकिशन तो सिलेंडर उठा लेंगे, सीताराम जी और शीतल बाबा क्या करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानिमपुर में टोरेंट गैस के कार्यक्रम में सांसद रविकिशन, विधायक शीतल पांडेय और महापौर सीताराम जायसवाल की चुटकी ली। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का फायदा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर रविकिशन जी उठाकर आसानी से ले जा सकते हैं लेकिन शीतल बाबा इसे कैसे ले जाएंगे। मुख्यमंत्री आगे बोले, महापौर सीताराम जायसवाल के सिर पर सिलेंडर रख दें तो वह कैसे ले जाएंगे। ऐसी स्थिति में पाइप से मिलने वाली रसोई गैस सबके लिए अ’छी है। इस पर आयोजन स्थल पर सभी लोग हंस पड़े।

सांसद रविकिशन ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि जौनपुर में रहने वाली उनकी मां ने फोन कर कहा कि, ‘बाबू बाटला एक हजार क हो गइल, योगी जी से कह कि कुछ करें। रविकिशन ने समझाया कि मां का आशय रसोई गैस सिलेंडर की महंगाई को लेकर था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका सस्ता विकल्प दे दिया। रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने पर रविकिशन बोले, ‘मेहमान बइठल बा और चूल्हा बंद हो गइल, अब इ समस्या नाही रही।’ बाद में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘सांसद रविकिशन जी बता रहे थे कि उनकी मां कैसे भोजपुरी में उनको फटकार लगा रही थीं कि सिलेंडर का दाम कितना बढ़ गया है, अब विकल्प मिल गया है।’सांसद रविकिशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर, पूर्वांचल समेत पूरा प्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रदेश में पाइप लाइन से रसोई गैस घर तक मिलेगी। योगी जी की इस पहल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बड़े प्रसन्न होंगे क्योंकि इस पीएनजी से प्रदूषण भी कम होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, महापौर सीताराम जायसवाल, सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, बांसगांव के विधायक डा. विमलेश पासवान, आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पिपरौली ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ल, टोरेंट गैस के निदेशक जिनल मेहता, कार्यकारी निदेशक नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।टोरेंट गैस के निदेशक जिनल मेहता ने कहा कि टोरेंट गैस प्रदेश में वर्ष 2026 तक 33 सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें से करीब 18 सौ करोड़ रुपये का निवेश गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होाग। इससे तीन हजार से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रदेश के 15 जिलों में काम कर रही है। टोरेंट का लक्ष्य प्रदेश के 8.26 लाख से अधिक घरों तक पीएनजी आपूर्ति का है। गोरखपुर समेत चार जिलों में पीएनजी आपूर्ति शुरू हो गई है और आने वाले महीनों में 11 जिलों में आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment