सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- अब जाति व क्षेत्र देखकर नहीं होती भर्ती

उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को शुक्रवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में चयनित नायब तहसीलदारों में से 15 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि जिस प्रकार से चयन प्रक्रिया में ईमानदारी से योग्यता को आधार बनाया गया है उसी प्रकार से आपसे अपेक्षा है ऐसी ही ईमानदारी, स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से कार्य करें। इससे प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली आएगी। सीएम योगी ने नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 110 नवनियुक्ति नायब तहसीलदारों को उनकी भूमिका को महत्व बताते हुए पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से नौकरी करने की नसीहत दी। कहा कि बड़े विकास कार्याें में नायब तहसीलदारों की भूमिका बेहद अहम है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनकी समीक्षा के दौरान जब कार्य को और तेज गति से बढ़ाने की बात आई तो वरिष्ठ अधिकारियों ने नायब तहसीलदारों की कमी को बड़ी वजह बताया। इसके बाद नायब तहसीलदारों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई है। अब शासन की अपेक्षा है कि नवनियुक्त नायब तहसीलदार उसी ईमानदारी से अपना काम करें। निष्पक्षता से राजस्व वादों का निस्तारण कराकर लोगों को राहत पहुंचाएं।

 उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा चयनित 110 नायब तहसीलदारों को शुक्रवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में चयनित नायब तहसीलदारों में से 15 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि जिस प्रकार से चयन प्रक्रिया में ईमानदारी से योग्यता को आधार बनाया गया है उसी प्रकार से आपसे अपेक्षा है ऐसी ही ईमानदारी, स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से कार्य करें। इससे प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली आएगी। सीएम योगी ने नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 110 नवनियुक्ति नायब तहसीलदारों को उनकी भूमिका को महत्व बताते हुए पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से नौकरी करने की नसीहत दी। कहा कि बड़े विकास कार्याें में नायब तहसीलदारों की भूमिका बेहद अहम है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में पांच एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनकी समीक्षा के दौरान जब कार्य को और तेज गति से बढ़ाने की बात आई तो वरिष्ठ अधिकारियों ने नायब तहसीलदारों की कमी को बड़ी वजह बताया। इसके बाद नायब तहसीलदारों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। कहा कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई है। अब शासन की अपेक्षा है कि नवनियुक्त नायब तहसीलदार उसी ईमानदारी से अपना काम करें। निष्पक्षता से राजस्व वादों का निस्तारण कराकर लोगों को राहत पहुंचाएं।

मिशन रोजगार के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा। कहा कि वर्ष 2017 से पहले व्यवस्था में कुछ खोट था। चयन प्रक्रिया की विसंगतियों के चलते योग्य व प्रतिभाशाली अभ्यर्थी हताश होते थे। आज प्रदेश में चेहरा, जाति, मजहब और क्षेत्र देखकर नियुक्ति नहीं दी जाती है। अब नौकरियों में नियुक्ति का आधार योग्यता है। सरकार आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए हर प्रतिभावान नौजवान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में साढ़े चार लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ ले रही है।

Related posts

Leave a Comment