सीएमओ ने सीएससी होलागढ़ का औचक निरीक्षण किया

होलागढ़/ प्रयागराज।
सीएमओ नानक शरन ने एकाएक सीएससी होलागढ़ पहुँचकर सर्व प्रथम ओ पी डी का निरीक्षण किया जहां पर मरीज़ों की लम्बी कतार लगी हुई थी और ओ पी डी पर बी पी सिंह मरीजो को देख रहे थे।उनका रजिस्टर व दवा की पर्ची चेक किए चेकिंग में सम्पूर्ण रूप से सन्तुष्ट नजर आए। डॉ0 ऋतुराज के साथ दहियावां सी एच ओ काशीपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद सी एस सी इंचार्ज ऋतुराज को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रयागराज वापस हुए।

Related posts

Leave a Comment