सीएचसी बहरिया में मरीजों के लिये एक्सरे की सुविधा

प्रयागराज । करनाईपुर,विकास खण्ड बहरिया क्षेत्र के मैलहा में स्थित सीएचसी में मरीजो के लिये एक्सरे मशीन की सुविधा उपलब्ध है और कार्यरत है । एक्सरे टेक्नीशियन बृजेश कुमार ने बताया कि मरीजो का डिजिटल एक्सरे किया जा रहा है और अभी फिल्म उपलब्ध न होने के कारण मरीजो को एक्सरे कापी उपलब्ध नही करा पा रहे हैं । सीएचसी इंचार्ज डा0 अभिमन्यु ने बताया कि इस सम्बंध में जिले पर सूचित किया गया है जल्द ही यह समस्या समाप्त हो जायेगी और मरीजो को एक्सरे कापी भी उपलब्ध होने लगेगी ।

Related posts

Leave a Comment