सिविल इंजीनियरिंग और बी फार्मा सेमीफाइनल में

प्रयागराज ! सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष, बी फार्मा तृतीय वर्ष और बी फार्मा चतुर्थ वर्ष ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शंभूनाथ इंजीनियर कॉलेज की टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के समन्वयक बृजेश शर्मा के अनुसार वीबीपीएस मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष (68 रन) ने बी. फार्मा द्वितीय वर्ष (40) को 28 रन, बी. फार्मा चतुर्थ वर्ष (51) ने फैकल्टी स्टाफ (50) को एक रन और बी. फार्मा तृतीय वर्ष (72) ने डी. फार्मा द्वितीय वर्ष (40) को  32 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा।

Related posts

Leave a Comment