31किलो का घण्टा चढ़ाकर की गई पूजा अर्चना
लालापुर।क्षेत्र के गोबरा तरहार में सन्यासी बाबा का प्राचीन सिद्ध पीठ है। ये पीठ प्रधानमंत्री सड़क घूरपुर से प्रतापपुर के इछौरा नदी की पुलिया के समीप स्थित है।सड़क के बगल बृजलाल उपाध्याय की जमीन में चौरा स्थिति है।नारायण स्वरूप सन्यासी बाबा पीपल बृक्ष में बिराजमान है।आने जाने वाले राहगीर माथा टेक कर अपनी मन्नत मांग कर जाते है, जो सन्यासी बाबा की कृपा से पूरी होती है।ग्रामीणों का कहना है जब सड़क पर पुलिया नही बनी थी तब तरहार क्षेत्र के राहगीर साइकिल व पैदल चलकर आया जाया करते थे।गांव निकलते ही भयानक जंगल सरपत के साथ नदी उतरने में भय लगता था।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बाबा को जो सुमिरन कर लेता था बाबा आगे आगे दीपक से प्रकाश करते हुए उसको भय मुक्त कर देते थे और राहगीर बिना डर के अपने घर पहुँच जाते थे, तब से लोग सन्यासी बाबा को हमेशा पूजा पाठ व मन्नत मांगने लगे।गुरुवार को 31 किलो का पीतल का घण्टा किशन कुमार पाण्डेय ने चढ़ा कर पूजा की वही भब्य भण्डारे का आयोजन भी हुआ। भण्डारे में सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर अंकुल उपाध्याय,बेटू महेरा,राहुल शुक्ला अनुराग शुक्ला, धीरज पाण्डेय, नरेन्द्र बहादुर सिंह,मुन्ना शुक्ला, सोनू सिंह,ननकू पाल आदि लोग मौजूद रहे।