सिंधिया की जगह कमलनाथ को CM बनाने से हुई थी कांग्रेस की गद्दारी की शुरूआत: शिवराज

कांग्रेस आलाकमान पर सीधा वार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि सूबे की जनता के साथ इस पार्टी की कथित ‘गद्दारी’ की शुरुआत तभी हो गयी थी, जब उसने 2018 का पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह कमलनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया था। मुख्यमंत्री, इंदौर से 40 किलोमीटर दूर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,664 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इनमें नर्मदा नदी से जुड़ी लगभग 2,400 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना शामिल है। सांवेर क्षेत्र में प्रस्तावित उपचुनाव से पहले आयोजित इस समारोह में मौजूदा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment