साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा-आस्था के साथ मनाया

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब का प्रयाग से अटूट संबंध : महंत ज्ञान सिंह
कार्यालय प्रतिनिधि
प्रयागराज। सिखों के नौवे गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 403वा प्रकाश उत्सव बड़ी आस्था और श्रद्धा से मनाया गया। तपस्थली साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी गुरुद्वारा पक्की संगत के महंत ज्ञान सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव का प्रारंभ शानिवार को साहिब श्री अखंड पाठ की स्थापना से हुआ जिसकी संपूर्णता सोमवार को प्रातः 9:00 हुईl तत्पश्चात रागी जत्थे ने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डाला,आरती,अरदास हुकमनामा के उपरांत प्रसाद वितरित हुआl वही संध्याकालीन 7:00 बजे से खुले दीवान हॉल में प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे इतिहासकार,कीर्तन,गुरबाणी विचार, कथा प्रवचन द्वारा संगत को निहाल कियाl यह सवाल बार-बार पूछा जाता है कि आखिर सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादर पातशाह जी की शहीदी का सिख धर्म के लोगों पर क्या असर हुआ ??
सिख इतिहासकारों ने लिखा है कि, सिख गुरूओं की हमेशा यह कोशिश रही है कि सिखों में शुभ गुण ओर जुल्म के खिलाफ टक्कर देने की हिम्मत पैदा हो….
नतीजा यह हुआ कि लोगों में जूल्मी हकुमत के खिलाफ़ आवाज़ उठी और जिसने1699 में किरपाण धारी खालसे को जन्म दिया…
श्री गुरु तेगबहादर पातशाह जी की शहादत का एक ओर नतीजा यह निकला कि दुसरो की मदद करना सिखों का जुनून बन गया…
“खालसा सो जो दीन को पाले खालसा सो जो दुष्ट को गाले”
(खालसा:- खालस , शुद्ध  )
ओर खालसा ने इस जुनून और फ़र्ज को बखूबी निभाया और दीन और मजलूम की मदद की एक मिसाल कायम की और लगातार कर रहे हैं…
शहीद भगत सिंह भंगु जी ने अपनी प्राचीन पंथ प्रकाश ग्रंथ में की है कि जब सिखों ने शहनची खान से हजारों हिन्दू लडकियों को कैद मुक्त किया (यह घटना इतिहास प्रसिद्ध है ) लड़कियों को छुड़ा कर उन्हें अपने घर तक पहुँचाया
ओर दशम गुरु जी की इस कथन को फूल चढ़ाए कि :-
हम इह काज जगत मो आएं
धर्म हेत गुरुदेव पठाए
जहां तहाँ तुम धर्म विथारो दुष्ट दोखीअन पकर पछारो
याही काज धरा हम जनमं समझ लेह साधु सभ मनमं
धर्म चलावन संत उबारन दुष्ट सभन को मूल उपारन
जिस लाल किले से औरंगजेब ने गुरू साहिब का शीश कलम करने का हुक्म सुनाया था, उसी लाल किला में आज गुरू जी के सोहले गाए जा रहे हैं और गुरु साहिब के शहीदी स्थान गुरद्वारा शीश गंज साहिब में रोजाना लाखो श्रद्धालु शीश झुकाते हैं।
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न जगह चुनाव चौपाल में उपस्थित जन समुदाय को हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर,धर्म व मानवता के रक्षक नौवें गुरु साहिब श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाशपर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि तेग बहादुर सिमरिये,
 घर नौ निध आवे धाय,
 सब थाई होए सहाय..
साहिब पिता परमात्मा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व की कोटि कोटि बधाई।

Related posts

Leave a Comment