साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशउत्सव पर श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता रविवार कोl

संध्याकाल रविवार गुरु का लंगर अटूट बढ़ता जाएगाl
नैनी गुरुद्वारा संगत की ओर से रविवार को साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशउत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा हैl श्री अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता रविवार को सुबह 9:00 बजे होगी तत्पश्चात आरती,शब्द कीर्तन और अरदास,गुरु का प्रसादl शाम 6:00 बजे रविवार संध्याकाल से खुले दीवान हॉल में प्रकाशउत्सव पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन,कवि दरबार,गुरु इतिहास का संगत को श्रवण कराएंगेl रात्रि 9:30 बजे अरदास, हुक्मनामा के साथ ही गुरु का अटूट लंगर वितरित होगाl
सरदार पतविंदर सिंह ने सभी संगतो से अपील करते हुए कहा है कि  महामारी को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करते हुए सरकार की गाइडलाइन का अक्षर से पालन करना हैl सेवादार ज्ञानी जसपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,सरदार पतविंदर सिंह, रूपिंदर कौर,हरविंदर कौर,चरनजीत सिंह,विष्णु शर्मा,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर सहित बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग सभी धर्म संप्रदाय के श्रद्धालुओं ने सेवा कर रहे हैंl

Related posts

Leave a Comment