प्रयागराज । शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के संयोजन में,आगामी 7 ,तारीख दिन शुक्रवार शाम को 4 बजे सास्वत पैलेस, पुलिस लाइन के वीआईपी गेट के सामने ,एक वृहद ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिस के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय होंगे। यह घोषणा शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेई के आवास पर आयोजित बैठक में,भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा बताया गया।और कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी गईं। और आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही,सनातन धर्म को ऊंचाई देने वाले भगवान, शंकराचार्य की चर्चा करते हुए कहा कि,भारत के चारों ओर सनातन संस्कृति को पहुंचाने में शंकराचार्य महाराज की भूमिका अत्यंत प्रभावी कल भी थी और आज भी है । हम सब के कार्यकाल में,राम मंदिर बन रहा है। इसके लिए सभी को बधाई दी। विधायक के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन हुआ।उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों से विचार विमर्श किया।आयोजन के सफलता हेतु मार्गदर्शन किया।उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष गिरजेश मिश्रा,मंत्री राजन तिवारी,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर के संयोजक एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति,जिसके तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष चोटी सम्राट ,शंख सम्राट प्रतियोगिता,परशुराम जयंती आदि आयोजन होते हैं। उसके संरक्षक के रूप में, तीर्थराज पाण्डेय भी बैठक में उपस्थित रहा। प्रयागराज संगम नगरी से उठी आवाज,देश दुनिया तक पहुंचती है। ब्राह्मण समाज के सभी बंधु सास्वत पैलेस में एकत्रित होकर आयोजन को सफल बनाएं। बैठक में ब्राह्मण समाज के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में, समाज की अगुवाई करने वाले ब्राह्मण मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...