सावन के दूसरे सोमवार को पड़िला में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल रहा मौजूद
प्रयागराज। सावन के दूसरे सोमवार को शुभ योग नक्षत्रों का एक अनूठा संगम व सोम प्रदोष के कारण तमाम शिव भक्तों ने पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में पहुंच कर भगवान शिव को माला फूल, बेल पत्र, मिष्ठान, मंदार, समी, दूध, व जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। मान्यता है कि पांडव ने अज्ञातवास के दौरान पड़िला में पहुंच कर भगवान शिव का पूजा अर्चना कर शिव लिंग की स्थापना किया था। तभी से इस मंदिर का नाम पांडेश्वर नाथ धाम पड़ गया। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि जो भी भगवान शिव का इस मंदिर में आकर दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन के महीने में पड़िला में एक माह का मेला भी लगता है। कई जिलों के लोग व आसपास के लोग भी मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। दर्शन करने के बाद मेला भी देखते हैं सुबह भोर से ही भगवान शिव का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।सुरक्षा की दृष्टि से थरवई थानाध्यक्ष महेश मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सोहराब खान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment