कभी-कभी ज्यादा खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना भी आपके लिए मुसीबत बन जाता है। टी-20 विश्व कप से ठीक पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम इंडिया के प्रबंधन को थोड़ा सा असमंजस में डाल दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने दोनों अभ्यास मैचों में अपने सारे अस्त्र-शस्त्र आजमाकर पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए टीम संयोजन लगभग खोज लिया है।टीम इंडिया ने सोमवार को पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था तो बुधवार को दुबई में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हार का स्वाद चखाया। इन दोनों मैचों में उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और यहां तक कप्तानी तक के विकल्प को आजमा लिया। भारत ने पहले अभ्यास मैच में जहां सिर्फ पांच गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर का इस्तेमाल किया तो दूसरे अभ्यास मैच में शमी और बुमराह को आराम देकर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को खिलाया।विराट कोहली इस विश्व कप के बाद टी-20 फार्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे और रोहित को उनकी जगह कप्तानी मिलेगी। इसी को देखते हुए उन्हें दूसरे अभ्यास मैच में टीम की कमान दी गई, जबकि विराट क्षेत्ररक्षण करते नजर आए। दोनों की कप्तानी का अंतर भी साफ-साफ दिखा। जहां विराट ने पिछले मुकाबले में सिर्फ मुख्य गेंदबाज इस्तेमाल किए थे तो वहीं रोहित ने छह मुख्य गेंदबाजों के साथ विराट को पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया। यही नहीं, रोहित ने अश्विन को मैच का दूसरा ओवर फेंकने को दे दिया और उन्होंने लगातार दो गेंदों में दो विकेट ले डाले।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...