प्रयागराज। कोरोना महामारी के दृष्टिगत हुए लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इसी के तहत गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगो के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करायी गयी है।
बंशीभवन टैगोर टाउन और ओम नमः शिवाय, गऊघाट में बनाये गये सामुदायिक किचेन में रोजाना बड़ी संख्या में भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जनपद के कई संस्थाओं, समाजसेविओं, ट्रस्टों द्वारा भी जरूरतमंदों के बीच लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। जिसमें विजय अरोड़ा द्वारा प्रतिदिन 800 पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा 500 पैकेट, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लंच पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच में कराया जा रहा है। प्रेम केसरवानी द्वारा 800 खाद्य पैकेट का वितरण व अतुल कुमार द्वारा 400 पैकेट का वितरण किया जा रहा है।