सामाजिक विसंगतियों को दूर करने मे आगे आये युवा

प्रतापगढ़। नगर के पुनीत आईटीआई संस्थान मे बुधवार को बहुगुणा पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि डा. राम मनोहर लोहिया अविवि के एनएसएस समन्वयक डा. उपेन्द्र सिंह ने कहा कि एनएसएस का यह शिविर युवाओं मे शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति की मजबूती प्रदान करते हुए सामाजिक परिवेश को सुदृढ़ बना सकेगा। उन्होनें कहा कि शिक्षित युवाओं को ग्रामीण परिवेश को संस्कारित बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये। अध्यक्षता करते हुए प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि युवा भारत के भविष्य निर्माण के लिए उच्चशिक्षा के साथ मेधावियों को सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ भी जागरूक होना चाहिये। प्राचार्य डा. आरपी मिश्र ने शिविर को सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना के लिए लाभप्रद ठहराया। संचालन कार्यक्रमाधिकारी डा. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. सीमा त्रिपाठी ने शिविर की कार्यवृत्ति प्रस्तुत की। इसके बाद शिविरार्थियो का समूह कार्यस्थल टीकाराम गांव के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डा. राजकुमार पाण्डेय, डा. श्रीधर पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, शिवाकांत मिश्र, डा. ऋचासुकुमार, डा. संतोष मिश्र, वाचस्पति मिश्र, निशांत पाण्डेय, डा. शिवशरण मिश्र, वज्रघोष ओझा, गंगाधर मिश्र, श्याम नारायण त्रिपाठी, डा. आलोक द्विवेदी आदि रहे। 

Related posts

Leave a Comment