सान्या मल्होत्रा ने समांथा रुथ प्रभु के ‘ओ अंतावा’ गाने पर किया ‘बोल्ड’ डांस

सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें समांथा रूथ प्रभु की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पराज: द राइज के लोकप्रिय गाने ओ अंतावा पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें उनके अलावा एक कोरियोग्राफर भी डांस कर रहा हैl खास बात यह है कि इस वीडियो में सान्या मल्होत्रा बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैl उन्होंने इस गाने को नए तरीके से कोरियोग्राफ किया हैl

सान्या मल्होत्रा ने बोल्ड वीडियो शेयर किया है

सान्या मल्होत्रा ने बोल्ड वीडियो शेयर करते हुए कई इमोजी कमेंट की हैl इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl सान्या मल्होत्रा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 3 घंटे में 171000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर अब तक 500 कमेंट आ चुके हैंlसान्या मल्होत्रा के वीडियो पर लोगों ने दिल और आग की इमोजी कमेंट की हैl एक फैन ने लिखा है, ‘सुपरl’ एक फैन ने लिखा है, ‘मैं आपसे फिर शादी के लिए हाथ मांग रहा हूंl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘शानदारl’ एक अन्य ने लिखा है, ‘डांस से ज्यादा वीडियोग्राफी अच्छी हैl’ वहीं एक ने लिखा है, ‘डांस करने के बाद गाना ऐड किया गया हैl’

Related posts

Leave a Comment