सानिया मिर्जा को लेकर लोगों ने की घटिया हरकत, क्रिकेटर शमी से जुड़ा है मामला

लगातार तलाक की खबरों के बीच आखिरकार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलगाव की पुष्टि हो ही गई। नया साल का पहला महीना ही टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा के लिए बुरा साबित हुआ। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी को उनके साथ सारे रिश्ते खत्म कर एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने सानिया मिर्जा को लेकर अपना घटियापन दिखाया।

दरअसल, शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने शोएब के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दोनों के बीच रिश्ते के खत्म होने के बाद सानिया का नाम मोहम्मद शमी के साथ जोड़ा जाने लगा है। इतना ही नहीं बल्कि, शमी और सानिया की एकसाथ फोटोज को शादी के जोड़े में वायरल किया जा रहा है।

बता दें कि, शमी भी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके हैं। समय-समय पर हसीन जहां को लेकर खबरे सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार सानिया मिर्जा के साथ शनी की फेक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि, शोएब मलिका ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह किया है। साल 2002 में शोएब ने आयशा सिद्दीकी के साथ शादी रचाई थी। इसके बाद 2010 में सानिया मिर्जा के साथ अफेयर किया और उनसे शादी की। अब 14 साल के रिश्ते को खत्म कर शोएब ने तीसरी शादी की है। हालांकि, सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है, इससे पहले वह फेमस सिंगर उमैर जसवाल से शादी कर चुकी थीं।

Related posts

Leave a Comment