साधन सहकारी समिति बोमापुर में किसनों को दिया गया डी ए पी

प्रयागराज। करनाईपुर, बहरिया  विकास खण्ड के सधन सहकारी समिति और भदरपुर ऊर्फ दीनापुर  में किसानों को सनिवार को  डीएपी खाद वितरित  किया गया सचिन राजेंद्र यादव ने बताया कि चार सौ  बोरी डी, ए ,पी,  खाद की  उपलब्धता हुई थी इनमें से जितना भी हो सका किसानों के वितरित  कर दिया गया है और दोबारा खाद आनें पर बचे हुए किसानों को डीएपी  दिया  जाएगा जबकि वहां मौजूद कुछ किसानों का आरोप  था कि सचिव द्वारा कुछ लोगों को दो बोरी से ज्यादा डीएपी खाद बाटी जा रही है जबकि और किसानों को खाद रहते हुए कुछ भी नहीं दिया गया लेकिन सचिव  राजेंद्र कुमार का कहना है कि यह आरोप  गलत है सभी किसानों को आधार कार्ड के हिसाब से दो-दो बोरी खाद वित्त किया गया है छोटे किसानों को एक बोरी व बड़े किसानों को दो बोरी अधिकतम डी ए पी  दी गयी है।

Related posts

Leave a Comment