होलागढ़/ प्रयागराज।
विकाश खण्ड होलागढ़ के ग्रामसभा दहियावां बाजार में 8वे वर्ष विधि विधान से सात दिनों तक गणपति का पूजन अर्चन किया गया इसके बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को भरपेट प्रसाद खिलाया गया अध्यक्ष बादल श्रीवास्तव के साथ नागेंद्र जायसवाल उर्फ मनोज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन जायसवाल के साथ मंडल के समस्त पदाधिकारी व तेज प्रकाश रिंकू जायसवाल बबलू कौशल शिवांशु मिश्र आयुष के साथ हजारों की संख्या में गणेश भक्त उपस्थिति रहे।