सात्विक संस्था द्वारा आओ खुशियों के द्वीप जलाए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

विनीता कुदेशिया ने प्रतिभागी बच्चों एवं टीम को पुरस्कृत किया
प्रयागराज।
सात्विक संस्था द्वारा मूक बधिर बच्चों के लिए उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में आओ खुशियों के द्वीप जलाए एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि इफको फूलपुर की प्रथम महिला और महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विनीता कुदेशिया एवं मधु वाचस्पति रही। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट जनों ने द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों द्वारा अनेकता में एकता पर एक नाटक का मंचन किया गया एवं मूक बधिर बालिकाओं द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।इन मनोहर प्रस्तुतीकरण में विस्मिता ,आश्चर्य एवं आकर्षण था क्योंकि यह मूक बधिर बच्चों द्वार स्वयं प्रस्तुत किया गया था । नाटक एवं नृत्य में बच्चों का तालमेल इतना अच्छा था जिसका सभी लोगों ने तारीफ किया। इसके अलावा सांस्कृतिक धरोहर संस्था प्रयाग द्वारा संगीत संध्या एवं सामूहिक लोक नृत्य के साथ सांस्कृतिक संध्या का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन शुधीर सिन्हा ने किया।अंत में मुख्य अतिथि विनीता कुदेशिया ने प्रतिभागी बच्चों एवं टीम को पुरस्कृत किया एवं सात्विक संस्था को 25 हजार रूपये का चेक प्रदान किया जो कि मूक बाधिर बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करती है।श्रीमती विनीता कुदेशिया ने कहा कि इफको संस्था हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होती रही है एवं जो संगठन जनहित में कार्य करते है,उनको इफको का सहयोग आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा महिला चेतना क्लब द्वारा सैकड़ो बच्चों को गिफ्ट प्रदान दिया गया एवं बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को शाल व उपहार देकर सम्मानित किया। महिला चेतना क्लब ने आगे को वर्षों में भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने व मूक बाधिर बच्चों व बुजुर्गों की सहायता करने की इच्छा जताया। इस दौरान जनसम्पर्क अधिकारी संजय कुमार मिश्र, सोनू तिवारी,महिला चेतना क्लब की सदस्य ममता मिश्रा, रमा वैश्य, सुनिता मिश्रा, सुधा अवस्थी, शालिनी श्रीवास्तव, किरण , पूनम शर्मा एवं अलका गुप्ता,डॉ के.एन.मिश्र,मो.अफजल,विमल श्रीवास्तव शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment